Wednesday, October 17, 2012


तेरी याद भी मुझसे  चुरा ले न दुनिया,
तेरे बाद, मुझे भी किसी का बना दे न दुनिया,
सफ़र लम्बा है बहुत अकेला हु मैं,
मुझे भी किसी के साथ लगा दे न दुनिया.
कोई खूबसूरत बदन, कोई सोने का तन,
लोभ के जाल है इनके, कही फंसा ले न दुनिया.
कभी कभी और भी कोई आता है खवाब में,
तू मेरी याद में रह, मुझे बहला ले न दुनिया..!

No comments:

Post a Comment