तुमको सारा जहा बना लिया था,
तेरे बाद तनहा न होते तो क्या होते?
इश्क एक पाकीज़ा चीज़ है लेकिन,
एक हसीं चेहरा ना होते, तो यही क्या होते?
इस रास्ते हम चलते थोडा और साथ साथ,
तुम जुदा न होते, तो हम क्या होते?
मेरे चारशु रहते है आप, चलते फिरते,
आप इंसा न होते तो आइना होते...!!!
No comments:
Post a Comment