Sunday, October 14, 2012


कोई लम्हा ऐसा नहीं गुजरता,
जब दिल में तू नहीं धडकता,
आँखों में चस्पा है यादें ऐसे,
रात कटती नहीं, दिन नहीं बीतता.
लोग मिलते है बिछड़ते है,
पर तू  कभी होता नहीं जुदा.


No comments:

Post a Comment