Saturday, January 26, 2013

हमने प्यार तय किया,
टेबल पर!
उसने लगा रखा था टॉमी हिलफिगर का चस्मा,
और मैंने पहन रखा था ब्लैक बेरी का सूट , 
उसे बहुत अच्छा लगा !
तुम्हे ये दाढ़ी  उतारनी होगी,
और तुम्हे बदलने होंगे अपने कपडे 
...मैंने भी रखी शर्ते।
ये तुम्हारा मचलते हुए चलना ,
और हँसे के सबसे बोलना,
और तुम्हे भूलना होगा अपना प्यार!
तुम्हे छोडनी होगी सिगरेट!
उसने भी रखी  फिर शर्त!

हमने वादा निभाने की ली कसम!
 हमने यह भी तय किया ....
हम करेंगे इन सारे मुदुओ  पर विकास का आकलन 
कोई पांच एक साल बाद,
और फिर तय करेंगे प्यार किसी दिन टेबल पर!

हमने संधिपत्र पर माउन्ट ब्लांक से किये हस्ताक्षर,
फिर साथ जीने मरने की कसमे खायीं!


No comments:

Post a Comment