Wednesday, January 9, 2013


तुझे मायूस देखू तो फिर मुझे जहा नहीं दीखता,
मेरे गम समन्दर का तुझे एक कतरा नहीं दीखता!!!
सब के सब है यहाँ मेरे हाल पे हसने वाले,
किसको बताऊ हाले दिल, कोई अपना नहीं दीखता।
हर घरौन्दे पे लिखा मैंने तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
मेरी दुनिया में मुझे कोई दूसरा नहीं दीखता।

No comments:

Post a Comment