Thursday, January 10, 2013


हर जगह तेरी आस है,
हर जगह तेरी तलाश है,
आँखों में है कोई उबाल फिर,
आज फिर दिल उदास है!

वो एक रात पूनम के चाँद सा आया, फिर घटता रहा,
बची एक अमावास की रात है।

हवा हो चुकी प्यार की खुशबुए,
दिल एक सूखता गुलाब है!

No comments:

Post a Comment