उसकी चाहत की अजीब रस्मे तो देख
मुझे भी न देख,उसे भी न देख,
मुझे चाहना उसके बस का नहीं,कहती है
मेरी बातों में प्यार की मौशिकी न देख
वो मेरे रकीबो से मिलती है सज धज कर,
कहती है इसमें तू कोई आवारगी न देख.
मैं उसका ना रहा तो उसके दुआओं ने सदा दी,
तू मेरा हो के मर जा,कोई और जिंदगी न देख.
No comments:
Post a Comment