Sunday, August 14, 2011

झूठी बातें

आओ फिर मुझसे झूठी बातें कर लो,
इससे पहले की ये सांझ ढले,
नभ पर जाकर तू चाँद बने,
साँसों में मेरी पल भर पल लो,
आओ फिर झूठी बातें कर लो...!
फिर से कोई अभिसार करो,
थोडा, तुम व्यापार करो ..
एक मीठी बात कहो..
मेरा सब गिरवी रख लो...
आओ फिर मुझसे झूठी बातें कर लो.
कुछ थोथे बोल कहो,
जीने की आस तो दो,
ना आना ना आना,
पर आने का विश्वास तो दो..!!
आँखों से उम्मीदों के आंसू हर लो..
आओ मुझसे झूठी बातें कर लो...!!!

No comments:

Post a Comment