Sunday, November 18, 2012

वो आखिरी शब्द
जो तुमने प्यार से कहे थे,
मैं उनका मतलब ढूँढता हु।।।
किसी शब्दकोष में प्यार का अर्थ ....
तिरस्कार नहीं मिला।।।
कही पर भी विश्वास को किसी ने भी
धोखा नहीं कहा है ....
तुम अपना शब्दकोष देखना,
शायद , तुमने सच कहा था,
अंतर हमारे शब्दों का है,
शब्दकोशों का है।।।।।।।।।

No comments:

Post a Comment